IPL 2020: RCB को हराकर DC ने रचा इतिहास, IPL में ऐसा कारनामा करने वाली बनी पहली Team |वनइंडिया हिंदी

2020-11-03 448

DC confirmed their place in the playoffs by defeating RCB by 6 wickets in the 55th match of IPL 2020. With this victory, Delhi have 16 points and finished the league stage by staying at number 2 in the points table. With this win Delhi has created history and has become the first team to finish the league stage at all points in the points table.

विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बेशक सोमवर को शेख जाएद स्टेडियम में खेले गए मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच हार गई, लेकिन फिर भी वह आईपीएल-13 के प्लेऑफ में क्वालीफाई करने में सफल रही है. कोहली ने भी कहा है कि टीम ने क्वालीफाई करने के लिए पूरे टूर्नामेंट में अच्छी क्रिकेट खेली. बैंगलोर ने दिल्ली को 153 रनों का लक्ष्य दिया था जिसे उसने 19 ओवरों में चार विकेट खोकर हासिल कर लिया.

#ShikharDhawan #ShreyasIyer #DCTeam